
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर निकली प्रभात फेरी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरु पर्व जो 5 नवंबर को है गुरु पर्व को समर्पित हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंगलवार की सवेरे 4 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला से उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के नेतृत्व में ग्यारहवीं और अंतिम प्रभात फेरी प्रारम्भ हुई जो गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला से मोहल्ला रघुवीर गंज हापुड़ में सभी गुरु नानक नाम लेने वाली सिख संगत के घरों में गई सभी के परिवारों की सुख शांति के लिए परम पिता परमात्मा वाहेगुरु जी से अरदास की गई। काफी गिनती में सिख संगत ने प्रभात फेरी में हिस्सा लिया। सभी सिख संगत जिसमें माताएं बहने गुरबाणी के शब्द गायन एवं वाहेगुरु का जाप करती चल रही थी। इस प्रभात फेरी का समापन गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला में हुआ समाप्ति के बाद चाय मिष्ठान दूध का प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद गुरुद्वारा कालगीधर सिंह सभा अतरपुर चौपला से एक प्रभात फेरी नगर कीर्तन के रूप में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की छत्र छाया एवं पंच प्यारे साहिबानो के अगुवाई में पक्का बाग मेन रोड से होती हुई गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार तहसील चौपला में पहुंची जिसका उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के नेतृत्व में सभी सिख संगत ने फूलों की वर्षा कर स्वागत सत्कार किया। उत्तर प्रदेश सिख मिशन के प्रभारी सरदार बृजपाल सिंह ने सभी संगत का लगातार ग्यारह दिन प्रभात फेरियों में हिस्सा लेने पर धन्यवाद किया और सभी को गुरु घर की बक्शीश शिरोपाओ भेंट कर सम्मानित किया। हेड ग्रंथि ज्ञानी प्रभुदयाल सिंह जी ने शरबत के भले की अरदास की और सभी को गुरुपर्व की बधाई दी
इस मौके पर मोहल्ला रघुवीर गंज निवासी सरदार बूटा सिंह प्रधान, रणजोध सिंह, दलजीत सिंह, संदीप सिंह मनिंदर सिंह, बिजेंद्र सिंह, जसविंदर सिंह, प्रीतम सिंह, हरमनजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, सरबजीत सिंह अनिल सिंह मंजीत सिंह आदि ने प्रभात फेरी का जोरदार स्वागत किया।

























