जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन निकालेगी संकल्प यात्रा
हापुड सीमन (ehapurnews.com):जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की प्रदेश स्तरीय बैठक रविवार को प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र गुर्जर की अध्यक्षता में मेरठ में सम्पन्न हुई, जिसमें अनिल चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सनातनियो के पारस्परिक मिलन,आपसी सद्भाव और हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ करने के बाद सनातन हितों पर विस्तार से चर्चा की, ममता सहगल राष्ट्रीय संयोजक ने सभा का संचालन किया जिसमें जिला हापुड से राजेन्द्र गुर्जर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा की जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन पुरे प्रदेश में मंदिर मंदिर हनुमान चालीसा के लिए एक संकल्प यात्रा निकाली जायेगी जिसमें हनुमान चालीसा के बाद हिन्दू एकता की चर्चा हर मंदिर में हर मंगलवार को सुनिश्चित की जाएगी बैठक में उत्तर प्रदेश के 61 ज़िलों के ज़िलाध्यक्ष महामंत्री , प्रदेश की पूरी कार्यकारिणी, प्रदेश में निवासरत राष्ट्रीय पदाधिकारी सहित हापुड़ से राजेंद्र गुर्जर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,प्रवेनद्र त्यागी राष्ट्रीय सचिव,तेजेंद्र कुमार शर्मा प्रदेश बौद्धिक प्रमुख, जयकरण बंसल सह संयोजक , सुन्दर कुमार आर्य जिलाध्यक्ष, कटार सिंह गुर्जर जिला उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश महासचिव,महेन्द्र कुमार कोषाध्यक्ष और शशि गोयल राष्ट्रीय सचिव महिला विंग,डा०नीलम हरेन्द्र उपस्थित रहे।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2024/12/Ready-made-boundary-1.jpeg)