हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र में अंडर ट्रेनिंग सीओ राहुल यादव तथा बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मॉडल शॉप में जाकर बारकोड स्कैनर से शराब की बोतलों की जांच की और संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस ने रजिस्टर आदि भी जांचा।
शनिवार की रात बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता तथा अंडर ट्रेनिंग सीओ राहुल यादव पुलिस बल के साथ क्षेत्र में उतरे जहां उन्होंने बाबूगढ़ छावनी, मेन चौराहा, डिपो रोड आदि क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी आदि की भी जांच की और सभी से संदिग्ध गतिविधि पर निगाह रखने की अपील की।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545