Saturday, December 28, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़हापुड के कार सेवकों को जनसंख्या फाउंडेशन करेगी सम्मानित

हापुड के कार सेवकों को जनसंख्या फाउंडेशन करेगी सम्मानित










हापुड के कार सेवकों को जनसंख्या फाउंडेशन करेगी सम्मानित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव ,राजेंद्र गुर्जर के आवास जवाहर गंज, हापुड़ में फ़ाउंडेशन की कार्यकारिणी की मीटिंग हुई जिसमें फ़ाउंडेशन के ज़िलाध्यक्ष सुन्दर कुमार आर्य ने राम मन्दिर आन्दोलन के कार सेवकों को सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा जिसको पूरी कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से सहमति जताई और दिनांक 25 फ़रवरी 24 रविवार को मिश्रा डेरी,छज्जूपूरा में कारसेवकों को सम्मानित किया जाना निश्चित किया गया ।
फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव ,राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि हम विगत 10 वर्षों से जनसंख्या नियंत्रण क़ानून की माँग को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं उसके लिए फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने 22 दिन अनशन किया उसमें प्रधानमंत्री के सलाहकार से वार्ता हुई थी जिसके परिणाम् स्वरूप भारत की वित्त मंत्री सीतारमण ने कमेटी बनाने की घोषणा की जिसके लिए एकमत से सरकार का आभार वयक्त किया। जब तक देश में सख़्त जनसंख्या नियंत्रण क़ानून बनाकर सभी पर लागू नहीं होता तब तक हमारा आन्दोलन जारी रहेगा। कार सेवकों को सम्मानित करने का हमें सौभाग्य प्राप्त होगा।
राजेंद्र गुर्जर राष्ट्रीय सचिव, सुन्दर कुमार आर्य ज़िलाध्यक्ष हापुड़, शशि गोयल ज़िलाध्यक्ष (महिला विंग)हापुड़, विजय मित्तल नगर अध्यक्ष हापुड़, ओमप्रकाश , जयकरण बंसल,नीलम गुप्ता, धर्मवीर मुटरेजा , धर्मेन्द्र चौधरी, उमाशंकर शर्मा, अनिल गुप्ता, दुर्गेश तोमर, अमरेश त्यागी, सुनील शर्मा, कटार सिंह सत्यपाल सिंह सिरोही, अनिता शर्मा, सुधीर कसाना,मंगलसैन कसंल, मुकेश अग्रवाल,राजेश नारंग,नवीन जिन्दल पेप्सी,सौरभ शर्मा,सहित फ़ाउंडेशन की कार्यकारिणी उपस्थित रहीं।

दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!