शब-ए-बारात पर पुलिस की रहेगी कड़ी सतर्कता,खुफिया तंत्र सक्रिय
हापुड, वि(ehapurnews.com):डीआईजी मेरठ रेंज श्री कलानिधि नैथानी ने शब-ए-बारात के अवसर पर मेरठ परिक्षेत्र के अधीनस्थ हापुड सहित सभी जनपदों में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिए दिशा निर्देश दिए हैं।
उन्होने कहा है कि परंपरा से हटकर कोई कार्यक्रम न कराए जाएं आयोजित। सोशल मीडिया से रखी जाए सतर्क निगरानी।माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक व शरारती तत्वों के खिलाफ की जाए वैधानिक कार्यवाही।सभी धार्मिक स्थलों पर की जाए पुलिस तैनात।संवेदनशील क्षेत्रों की ड्रोन कैमरों से की जाए निगरानी।शब-ए-बारात त्यौहार के अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा परम्परागत रूप से घरों, प्रतिष्ठानों, दरगाहों, मजारों/मस्जिदों आदि में रोशनी व सजावट की जाती है तथा कब्रिस्तानों/कर्बलाओं में मोमबत्ती व अगरबत्ती जलाकर फातिहा पढ़ा जाता है। रात्रि में महफिलों व जलसों का आयोजन किया जाता है तथा मस्जिदों में कुरानखानी व सामूहिक नमाज अदा की जाती है। इस पर्व पर मुख्यतः शिया समुदाय द्वारा कहीं-कहीं पर आतिशबाजी भी की जाती है। इसको दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद प्रभारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। त्यौहार रजिस्टरों को तत्काल अद्यावधिक कर लिया जाये तथा जनपदों के ऐसे स्थानों को चिन्हित कर लिया जाये, जहाँ पर विगत में घटनाये हुयी हैं अथवा होने की सम्भावना हो। जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित कर दें कि वे ऐसे सभी स्थानों का भ्रमण करें तथा एहतियात के तौर पर ऐसे सभी स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। साम्प्रदायिक तत्वों की सूची अद्यावधिक कर ली जाये तथा उनके विरूद्व निरोधात्मक/वैधानिक कार्यवाही की जाये तथा नागरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों का भी सहयोग लिया जाये।
जनपद में उपलब्ध पुलिस बल की समीक्षा कर ली जाय एवं अधिकाधिक संख्या में पुलिस बल का शांति व्यवस्था बनाये रखने में उपयोग किया जाये ।
जनपद प्रभारी धार्मिक स्थलों पर निगरानी रखें तथा आस-पास के क्षेत्रों में समुचित पुलिस प्रबन्ध करना सुनिश्चित करें।
ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी मिश्रित एवं संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी की जाये ।
सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे-फेसबुक/इंस्टाग्राम/ट्वीटर/वाट्सएप आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए असत्य एवं भ्रामक सूचना प्रसारित होने पर उसका प्रभावी खण्डन किया जाये ।
स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों को सक्रिय रखा जाए।साम्प्रदायिक घटनाओं से सम्बन्धित सभी प्रकरणों का पर्याप्त एवं विधिक रूप से समाधान कराया जाये
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

