आगामी 8 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कराये अपने वादों का निस्तारण
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):आगामी 08 मार्च-2025 को जनपद न्यायालय हापुड़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा जिसमें लघु प्रकृति के फौजदारी वाद, एनआई एक्ट, भारतीय उत्तराधिकारी अधिनियम वाद, वैवाहिक/पारिवारिक वाद, दीवानी वाद, मोटर दुर्घटना एवं प्रतिकर वाद, विद्युत अधियनियम से सम्बन्धित वाद, श्रम वाद एवं भूमि अध्याप्ति वाद आदि का आपसी सुहल-समझौते के आधार पर निस्तारण किया जायेगा।
नागरिक अपने वादों के निस्तारण हेतु आयोजित होने वाली लोक अदालत में समय से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर अपने-अपने वादों का निस्तारण कराये।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419

