जांच के विरोध में आज बंद रहेंगी फैक्ट्रियां
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना के यूपीएसआईडीसी में संचालित फैक्ट्रियों को उद्यमियों ने जांच के विरोध में बुधवार आज बंद रखने का फैसला लिया है। एमजीआर इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन ने बुधवार को औद्योगिक क्षेत्र की सभी फैक्ट्रियों को बंद करने की घोषणा की है। हालांकि इससे पहले एसडीएम लवि त्रिपाठी के साथ उद्यमियों की बैठक भी हुई थी और उससे पहले उन्होंने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन भी किया था।
फैक्ट्री में होने वाले हादसों पर विराम लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने नौ विभागों की टीम को जांच के लिए गठित कर भेजा था। फैक्ट्री की जांच करीब तीन सप्ताह चली जिसका उद्यमियों ने विरोध करना शुरू कर दिया। चार दिन पहले उद्यमियों ने कलेक्ट्रेट पर हंगामा किया था। जिलाधिकारी से वार्ता के बाद भी बात नहीं बनी तो उद्यमियों ने 12 फरवरी को फैक्ट्री बंद करने का फैसला लिया। इस संबंध में मंगलवार को उद्यमियों ने फैक्ट्री के बाहर पोस्टर आदि चस्पा कर दिए। एमजीआर इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा, सचिव धीरज तोमर ने बताया कि उद्यमी जांच के विरोध में नहीं है लेकिन जांच का तरीका बदला जाए।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214

