महिलाओं के हितार्थ विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जनपद न्यायाधीश मलखान सिंह के दिशा निर्देशन में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक धौलाना सभागार, जनपद हापुड़ में विधान से समाधान महिलाओं के हितार्थ एक विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। ब्लॉक सभागार धौलाना में आयोजित महिलाओं के अधिकार विषय पर जानकारी देते हुए असिस्टेंट लीगल एड डिफेंन्स काउन्सिल श्रीमती चंचल शर्मा ने महिलाओं के अधिकारी विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे एसिड हमला, बलात्कार, अपहरण, किसी भी प्रकार का यौन हमला विषय पर बताया। कार्यक्रम में मौजूद डिप्टी लीगल एड डिफेंन्स काउन्सिल, डा० निधि यादव ने महिलाओं को मानव तस्करी, दहेज उत्पीड़न, समान काम के लिए समान वेतन की जानकारी दी।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ की ओर से पराविधिक स्वंयसेवक गौरव सहगल, आयुषी त्यागी एवं नीतू सिंह आदि उपस्थित रहें।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

