बृजघाट पर गंगा में डूबती महिला को पुलिस ने बचाया
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): बृजघाट पर गंगा में डूबती हुई एक महिला को पुलिस ने बचा लिया और उसे परिवार जनो को सौप दिया। पुलिस के मुताबिक गणतंत्र दिवस के दिन थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई कि जनपद सम्भल निवासी युवती अपने घर से नाराज होकर बृजघाट में आई है।इस सूचना पर बृजघाट पुलिस ने गंगा घाट व गंगा में तथा आस-पास के क्षेत्र में युवती की तलाश की।युवती की खोज में लगी पुलिस की नजर गंगा नदी में डूबती हुई एक युवती पर पड़ी। पुलिस ने फौरन गौताखोरों की मदद से युवती सकुशल गंगा से बाहर निकाला।पुलिस ने परिवार जनों को बुलाकर युवती को उनके सुपुर्द किया।परिवारजनों ने हापुड़ पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
मोना ड्रीम गैलरी से कपड़े खरीदने पर पाएं 50% तक छूट: 9927143205

