पुलिस ने किसान नेता को किया नजरबंद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गन्ना समिति जनपद हापुड़ के लिए नामांकन पत्र रद्द करने तथा नामांकन पत्रों की बिक्री में कथित धांधली के विरोध में धरन दे रहे किसानों के समर्थन में पहुंचने वाले वरिष्ठ किसान नेता कुशलपाल आर्य को रविवार की रात को नजरबंद कर दिया और किसानों के धरना में शामिल होने से रोक दिया। जनपद की तीन गन्ना समितियों के चुनाव में शामिल लोगों के लिए सोमवार को नामांकन वापसी का दिन है।
गन्ना समिति के चुनाव प्रक्रिया में कथित धांधली के आरोप लगाकर किसान गत चार दिनों से धरना दे रहे है। भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता कुशलपाल आर्य ने बताया कि पुलिस या तो उन्हें जेल भेजे अथवा हापुड़ जाने दे। किसानों का उद्देश्य जनपद में शांति भंग करना नहीं, बल्कि प्रशासन के साथ बातचीत कर समस्या का समाधान खोजना है।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922