संभल बवाल की वजह से हापुड़ में पुलिस अलर्ट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के संभल में हुए बवाल के बाद जुम्मे की नमाज के मद्देनजर जनपद हापुड़ में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट है। जनपद के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस ने कड़ी नजर के साथ-साथ पुलिस गश्त बढ़ा दी है। पुलिस ने खुफिया तंत्र को सक्रिया किया है और सोशल मीडिया पर पहरा बढ़ा दिया है। पुलिस ने चेतावनी भी दी है कि हरकतबाजों को बख्शा नहीं जाएगा। जनपद में 29 नवम्बर-2024 को जुम्मा है।
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह ने बताया कि जनपद हापुड़ की तीनों तहसील हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर तथा धौलाना को सेक्टर बनाकर एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी को पुलिस बल के साथ गश्त करने और संदिग्ध व संवेदनशील इलाकों में कड़ी नजर रखने को कहा गया है। अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक भी नजर रखेंगे।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010