पिलखुवा: खुले टैंक में गिरने से तीन वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत

0
502








पिलखुवा: खुले टैंक में गिरने से तीन वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत

हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के कस्तला कासमाबाद में एक छह फीट गहरे खुले टैंक में गिरने से मासूम की मौत हो गई। सूचना पर पिलखुवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बालक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।

मामला पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के कस्तला कासिमाबाद का है जब बुधवार की शाम करीब 4:00 के आसपास तीन साल का ध्रुव पुत्र विपीत घर से बाहर खेलने के लिए निकला जो वापस नहीं लौटा। बालक के पिता विपीत और माता रानी ने ध्रुव को काफी तलाशा। 11:00 के आसपास सूचना मिली कि ध्रुव की पड़ोसी के मकान में बने खुले टैंक में गिरने से मौत हो गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मकान मालिक का दरवाजा बंद था और बच्चे की चप्पल टैंक के बाहर मिली है। पुलिस मामले में विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। आपको बता दें कि ध्रुव के पिता विपीत पुराने कपड़ों की सिलाई का काम करते हैं जबकि बालक के दादा सुरेंद्र मजदूरी करते हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले की जांच का खुलासा होगा।

लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here