पुलिस को नहीं है पता,इलाके में कौन सप्लाई कर रहा है मिस इंडिया शराब
हापुड सीमन (ehapurnews.com):जनपद में कोई ऐसा गैंग सक्रिय है जो जगह-जगह मिस इंडिया ब्रांड की शराब बिकवा रहा है,परन्तु पुलिस इस सप्लायर्स को पकड़ नही पा रही है।इस ब्रांड की शराब बेचने को को पुलिस जरूर पकड लेती है,परन्तु सप्लायर्स का पता नही है।यह स्थिति गत कई वर्षो से है।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक शराब बिक्रेता को गिरफ्तार कर लिया,जिसके कब्जे से 30 पव्वे मिस इंडिया ब्रांड देशी शराब के बरामद किए है।आरोपी सोटावली का बोबी है।पुलिस ने आरोपी को जेल तो भेज दिया है,परन्तु बोबी के माध्यम से शराब बिकवाने वाले की पहचान पुलिस ने उजागर नही की है।
अब आप भी जीत सकते हैं बोट कंपनी की तरफ से एग्जीक्यूटिव गिफ्ट हैंपर, जानने के लिए संपर्क करें: 9045905354 Anmol saxena

