हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस की स्मृति में हापुड़ वन प्रभाग के अन्तर्गत हापुड़ रेंज में जिला कार्यालय भाजपा में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें कनेर, अशोक, गुलमोहर, आंवला, नीम आदि के कुल 11 पौधों का रोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरीश सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा जनपद हापुड़ एवं विशिष्ठ अतिथि नरेश तोमर जिला अध्यक्ष भाजपा जनपद हापुड़ एवं रेखा नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मुकेश चन्द्र काण्डपाल, क्षेत्रीय वनाधिकारी हापुड़ एवं हापुड़ रेंज का समस्त स्टॉफ एवं स्थानीय निवासियों सहित 25 व्यक्ति मौके पर उपस्थित रहे।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
