स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप पहुंचे हापुड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप रविवार को हापुड़ के आवास विकास निवासी पत्रकार दीपक कश्यप के आवास पर पहुंचे जहां कुछ दिन पूर्व से बीमार चल रहे दीपक कश्यप के स्वास्थ्य का हाल जाना। इस मौके संजय कश्यप हरीश कश्यप ,यशपाल कश्यप ,दल सिंह कश्यप उमेश कश्यप ,सचिन आदि मौजूद रहे ।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
