गढ़मुक्तेश्वर के प्रोपर्टी डीलर से मिला तमंचा, गाड़ी सीज

0
50








गढ़मुक्तेश्वर के प्रोपर्टी डीलर से मिला तमंचा, गाड़ी सीज

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने एक प्रोपर्टी डीलर व उसके ड्राईवर के कब्जे से एक-एक तमंचा व कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने प्रोपर्टी डीलर की लग्जरी गाड़ी को सीज कर दिया है।

पुलिस ने बताया कि गढम़ुक्तेश्वर पुलिस बदरखा पुलिस के पास बुधवार की रात चैकिंग कर रही थी कि जांच के लिए एक लग्जरी गाड़ी फोर्चूनर को जांच के लिए रोक लिया। गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने पुलिस को अपना परिचय एक प्रोपर्टी डीलर के रुप मे देते हुए बताया कि वह गढ़मुक्तेश्वर के राजीव नगर में रहने वाला संजीव कुमार है और कार चालक असलम है जो लुहारी खादर जनपद गढ़मुक्तेश्वर अमरोहा का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक-क तमंचा व कारतूस बरामद किए है और फार्चुनर गाड़ी को सीज कर दिया है।हापुड़ जनपद के ग्रामीण इलाकों में फैल रहा अवैध कालोनियों के मकड़जाल से हर कोई हैरत में है। एचपीडीए की बेवसाइट पर प्रदर्शित सैकड़ों अवैध कालोनियों के मुकाबले मकड़‌जाल में जकड़ी हुई अवैध कालोनियों की संख्या हजारों में है और यह मकड़‌जाल बढ़ता ही नजर आ रहा है, ताज्जुब तो इस बात का है कि हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण अवैध कालोनियों के विरुध्द अपना पीला पंजा घूमाता फिर रहा है, जो बेअसर दिखाई दे रहा है। अवैध कालोनियों के मकड़‌जाल में रसूखदार, इलाके के असरदार, भाजपा, कांग्रेस व सपा, बसपा के नेता शामिल है। इसके अतिरिक्त कालेधन के कुबैर भी मैदान में डटे हैं।

नेट के माध्यम से जो अवैध कालोनियां पकड़ी है, उनमें अब गांव ददायरा के आस-पास करीब 20-25 बीघे में कई अवैध कालोनी पकड़ में आई हैं और एक स्थान पर तो अवैध निर्माण तेजी से हो रहा है। नेट से पकड़ में आई अवैध कालोनी में भूमि का उप खंडों में बांटा गया है। कच्ची-पक्की सड़कें बना दी गई है। विद्युत पोल खड़े दिखाई दे रहे है, परन्तु पोलों पर अभी लाइन नहीं है। नेट जगह जगह पेड़ भी दिखा रहा है। अवैध कालोनियों के आस पास दलालों ने भी ठिकाने बना लिए है, जो भोले-भाले लोगों को मोह जाल में फंसा रहे हैं।

काले धन के कुबैर ऐसे करते हैं काम- कॉलेधन कुबेरों की निगाह अंदरूनी ग्रामीण इलाकों तक पहुंच गई है जो किसान से 100 रुपए के स्टाम्प पर अपने हक में जमीन लिखा लेते हैं। इस प्रकार खरीदी गई जमीन को उप खंडों में बांट कर लोगों को बेची जाती है और किसान से सीधा बैनामा खरीददार को कर दिया जाता है। आयकर का झटका किसान को झेलना पड़ता है।

DA POLO से खरीदें जेंट्स कलेक्शन || 70% तक छूट: 7836889091






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here