पिलखुवा: दुल्हनिया को उड़नखटोले में ले गया दूल्हा
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के साकेत की रहने वाली दुल्हन को उसका दुल्हा उड़न खटोले से लेने आया इस दौरान क्षेत्रवासियों की खुशी का ठिकाना न रहा। दुल्हन ने भी इस अवसर पर प्रसन्नता ज़ाहिर की।
पिलखुवा की पबला रोड पर स्थित साकेत कॉलोनी की रहने वाली काजल तोमर पुत्री अनिल तोमर की शादी हरियाणा के रामपुर पटोदी के रहने वाले समीर चौहान पुत्र मुकेश चौहान के साथ तय हुई। सोमवार को रेलवे रोड पर स्थित बालमुकुंद आनंद स्वरूप धर्मशाला में बारात आयी थी
शादी को लेकर सभी में खुशी का माहौल था। यह उत्सुकता तब बढ़ गई जब दूल्हा हेलीकाप्टर लेकर आया और अपनी दुल्हनिया को उड़नखटोले में ले गया। इस अवसर पर सभी ने खुशी ज़ाहिर की।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457


