नए यातायात प्रभारी ने ड्यूटी संभाली
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह ने अपने पीआरओ दरोगा छविराम को प्रभारी यातायात पुलिस पद पर तैनात किया है। यातायात पुलिस प्रभारी छविराम ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होने बताया कि वह नागरिकों के सहयोग से यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे, साथ ही नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक रुल का पालन करें और बच्चों के हाथ में व्हीकल न दें।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867


