हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में बीती रात जबरदस्त तूफान आने की वजह से विद्युत लाइन को भी नुकसान पहुंचा है। पिलखुवा के जिंदल नगर में कई किलोमीटर लंबी विद्युत लाइन प्रभावित हो गई। हाईवे किनारे हाई टेंशन तार टूट कर गिर पड़े जिसकी वजह से लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग की टीम तारों को दुरुस्त करने का कार्य कर रही है।
मामला बुधवार की रात का है जब पिलखुवा के जिंदल नगर इलाके में हाईवे किनारे लगी बिजली की लाइन अचानक तूफान के दौरान टूट गई। बिजली के खंभे सड़क पर गिर गए जिसकी वजह से कई किलोमीटर लंबी विद्युत लाइन प्रभावित हो गई और क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लाइट गुल होने की वजह से लोग बेहद परेशान हैं।
अब डॉ. लाल पैथ लैब्स से घर बैठे कराएं फुल बॉडी जांच 30% से 40% की छूट के साथ: 9458757038
