पिलखुवा: जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर तैयारी शुरू

0
74









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) ग़ज़ियाबाद द्वारा पिलखुवा मे श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा दिनांक 28 जून 2025 दिन शनिवार को सर्वोदय इंटर कॉलेज पिलखुवा से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई सांयकाल मे इस्कॉन पिलखुवा मंदिर पिलर न० 15, नेशनल हाईवे 9 पर विश्राम करेगी।
मंदिर अध्यक्ष आदिकर्ता प्रभुजी के अनुसार रविवार को भगवान जगन्नाथ का 21 गाड़ियों के काफिले के साथ 11:00 बजे सर्वोदय इंटर कॉलेज, रेलवे रोड पर भव्य आगमन होगा। वही पर प्रसाद की व्यवस्था भी रहेगी। वही जगत के नाथ भगवान जगन्नाथ को फूलों से सज़े रथ पर विराजमान कर छप्पन भोग और महाआरती अर्पित की जाएगी। तदोपरांत दोपहर 1:00 बजे विशिष्ट अतिथियों द्वारा रथ के समक्ष झाड़ू लगाने के साथ ही रथयात्रा का शुभारंभ होगा। नगर मे जगह जगह पर जगन्नाथ जी के स्वागत हेतु सुंदर रंगोली, पुष्पवर्षा , कीर्तन एवं छप्पन भोग आदि की व्यवस्थाये की गयी है। सम्पूर्ण रथ यात्रा मे भक्त अनेक वाद्ययन्त्रो एवं मधुर स्वर मे कीर्तन और सुंदर नृत्य कर वातावरण भक्तिमय करेंगे। इस वर्ष भगवान को संपूर्ण रथयात्रा में चार बार क्रेन द्वारा छप्पन भोग अर्पित किये जाएंगे। फिर रथयात्रा नेशनल हाईवे पर होते हुए इस्कॉन मंदिर पर सायं 8 बजे विश्राम करेगी जहा सभी भक्तो के लिए भण्डारे की व्यवस्था भी रहेगी।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here