पिलखुवा: 30 पशुओं से भरे पिकअप को पकड़ा
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखवा के छिजासी चौकी के पास अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने पशुओं से भरी एक बोलेरो पिकअप को रोका। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि गाड़ी में पशु ठूस-ठूस कर भरे हुए थे। करीब 25 से 30 पशु बोलोरो पिकअप में ले जाए जा रहे थे जिनमें से पांच की हालत गंभीर है। वहीं कुल पशुओं में से 15 से 20 कटरे थे। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष पवन गिरी का कहना है कि शनिवार की सुबह 7:00 उन्होंने संभल से डासना जा रहे पशुओं से भरी पिकअप को रोका और पुलिस को मामले से अवगत कराया।
सूचना पाकर पिलखुवा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जिस तरह से पशुओं को वाहन में ठूस-ठूस कर भेजा जा रहा था उस पर संगठन ने नाराजगी जाहिर की है। पांच पशुओं की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। इस दौरान वाहन में बैठे चालक और परिचालक को पुलिस के हवाले कर दिया।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851