पिलखुवा: मिठाई की दुकान में लगी आग पर पाया काबू
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र स्थित एक दुकान में बीती रात अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे हड़कंप की स्थिति बन गई। मामले की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की टीम पर पहुंची जिसने कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पाया। इस दौरान दुकानदार का काफी नुकसान हो गया।
जानकारी के अनुसार गांव निडोरी निवासी नईम पुत्र अब्दुल सलाम की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के बस अड्डे चौकी के पास वृंदावन स्वीट्स के नाम से दुकान है। शनिवार की रात वह दुकान का ताला लगाकर घर चले गए थे कि रात करीब 11:30 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली। आग लगने की जानकारी पर दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची जिसने समय रहते आग पर काबू पाया। जब दुकानदार दुकान पर पहुंचा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस दौरान दुकानदार को लाखों का नुकसान हो गया।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़