
पिलखुवा: बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में ड्यूटी पर जा रहे एक युवक को नया गांव चौराहा के पास सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शव की पहचान कर परिजनों को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
नयागांव चौराहा पर सोमवार को एक भीषण हादसा हुआ जिसमें बस ने बाइक सवार धीरज निवासी गांव अनवरपुर को टक्कर मार दी। आमने-सामने की भिड़ंत नयागांव चौराहा के पास हुई। बताया जा रहा है कि सोमवार को धीरज आनंदा डेरी पर ड्यूटी करने के लिए जा रहा था कि बस की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को मामले से अवगत कराया। परिवार में मातम छाया है।
शादी पर बजट में तैयार कराए गिफ्ट हैंपर: 8267052526 या 8882657514

























