पिलखुवा: बकाएदारों के घर अमीन की दबिश शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद पिलखुवा के 52 भवनों व टावरों पर करीब दो करोड़ पर संपत्ति कर बकाया है जिसकी वसूली के लिए अमीनों ने दबिश शुरू कर दी है। नगर पालिका परिषद पिलखुवा के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल ने बताया कि पिलखुवा के 52 भवनों और टावरों पर करीब दो करोड़ रुपए का संपत्ति कर बकाया है। कई बार नोटिस भेजने के बावजूद भी बकाएदारों ने भुगतान नहीं किया। ऐसे में अमीनों ने दबिश शुरू कर दी है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

