फर्जी बैनामे कर 20 लाख रुपए ठगने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश पर दो प्लॉट का फर्जी बैनामा कर 20 लाख रूपए हड़पने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने तीन महिलाओं समेत चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामगढ़ी के रोहताष कुमार ने बताया कि 30 अक्टूबर 2023 को मौहल्ला हर्ष विहार की जग रोशनी, रेणु, संजीत, अंबेडकर नगर की रजनी उसके घर आए थे। आरोपियों ने रजनी के पति को हत्या के फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने की बात बताई। पति को बचाने के लिए आरोपियों ने रुपयों की आवश्यकता होने की बात की जिसके बाद आरोपियों ने बताया कि मौहल्ला चमरी में डीएवी स्कूल के बराबर में रेनू के 150 वर्ग गज के प्लॉट है। आरोपियों ने पीड़ित से प्लॉट खरीद कर उन्हें रुपए देने के लिए कहा और आरोपियों के झांसे में आकर दो नवंबर को पीड़ित ने तय रुपए आरोपियों को देकर प्लॉट का बैनामा अपने नाम कर लिया। चार दिसंबर को आरोपी फिर उसके घर पहुंचे। आरोपी ने दिल्ली रोड पर स्थित 200 वर्ग गज के प्लाट को बेचने की बात की। छह दिसंबर को रुपए लेकर पीड़ित ने दूसरे प्लॉट का बैनामा भी अपने नाम कर लिया। दोनों प्लॉट की चारदीवारी करने पहुंचे तो पता चला कि आरोपी ने फर्जी बैनामा कर पीड़ित के साथ ठगी की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419

