मौहल्ला चौपाल पर लिया लोगों ने राष्ट्र सेवा का संकल्प

0
32









मौहल्ला चौपाल पर लिया लोगों ने राष्ट्र सेवा का संकल्प

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): केंद्र में भाजपा सरकार के 11 साल बेमिसाल को लेकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के हापुड़ के मौहल्ला शिव नगर में मौहल्ला-चौपाल का आयोजन नमामि गंगे योजना की जिला संयोजिका अलका निम के संयोजन में किया गया जिसके मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता रहे। चौपाल में उपस्थित महिलाओं व पुरुषों ने शपथ ली कि वे भेदभाव की राजनीति से ऊपर सदैव राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनेंगे।

नमामि गंगा योजना जनपद हापुड़ की जिला संयोजिका अलका निम ने मौहल्ला चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि गत 11 वर्ष में महिलाओं के कल्याण व सशक्तिकरण हेतु जो कार्य केंद्र में भाजपा सरकार ने किए है, उतने अन्य किसी सरकार ने नहीं। महिला कल्याम के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यो से माताओं, बहनों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है जिससे वे आर्थिक सामाजिक व राजनीतिक रुप से सशक्त हुई है।

चौपाल के मुख्य अतिथि व सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं लाभप्रद तो है ही साथ ही आत्मसम्मान के साथ जीवन की अवधारणा को मूर्तरुप देती है, आज देश का हर नागरिक भय मुक्त वातावरण मे जी रहा है।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here