जैन मुनि आचार्य नमोस्तु महाराज 6 जौलाई को चातुर्मास के लिए हापुड नगर मे मगंल प्रवेश करेंगे
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, मेरठ रोड, हापुड की समिति की एक बैठक समिति अध्यक्ष सुधीर जैन ( टपिया जी)की अध्यक्षता मे मेरठ रोड, हापुड के नमोस्तु भवन पर सम्पन्न हुई। समिति के महामंत्री सुधीर जैन (टप्पू जी) ने बताया कि मुनि आचार्य नमोस्तु महाराज जी का 6 जौलाई को हापुड नगर मे मगंल प्रवेश होगा। हापुड से 3 किलोमीटर पहले जैन समाज एकत्र होकर नफीरी के साथ हापुड लायेगा,13 जौलाई को घट स्थापना होगी। जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा कि एक लम्बे समय के बाद किसी मुनिराज का हापुड मे चातुर्मास हो रहा है सम्पूर्ण जैन समाज चातुर्मास के सभी कार्यक्रमो मे अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर कार्यक्रमो को भव्यता प्रदान करे। महाराज जी के चातुर्मास कार्यक्रमो, आहार ( चौका ) आदि व्यवस्थाओ पर विस्तृत विचार विमर्श हुआ। बैठक मे चेयरमैन राजेश जैन, संरक्षक सदस्य सुधीर जैन, गोरव जैन, अभिषेक जैन (मोनू),सुशील जैन, सुरेश चन्द जैन, राजीव जैन, आशीष जैन ,मनीष जैन आदि उपस्थित थे।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
