हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की नगर पालिका परिषद पिलखुवा द्वारा शैलेश फार्म कॉलोनी में एमआरएफ यानी मेटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर का निर्माण करा रही है। निर्माणाधीन सेंटर के खिलाफ रविवार को लोगों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और निर्माण रुकवा दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस सेंटर में घरेलू कचरा अलग-अलग किया जाएगा जिसके चलते संक्रामक रोग फैलने का खतरा रहेगा। नगरपालिका शहर के घरेलू कचरा को एमआरएफ सेंटर में लाकर उसकी छंटनी करेगी और शीशा, प्लास्टिक, पत्थर, पानी को अलग-अलग किया जाएगा। इसके बाद कचरे को मुकीमपुर गांव में स्थित सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में भेजा जाएगा। रविवार को बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया और कहा कि सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के पास नगर पालिका की जमीन खाली पड़ी है वहीं पर एमआरएफ सेंटर का निर्माण कराया जाए।
शुद्ध पंचायत सरसों तेल खरीदने के लिए कॉल करें: 9891851429, 9958798748