हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : करे हर दिन की शुरूआत, पंचायत सरसों तेल के साथ।।
आजकल लोगों को कई बीमारियां खान-पान की वजह से होती है। ऐसे मे खाने के तेल की गुणवत्ता व शुद्धता बहुत अहम होती है। उसी गुणवत्ता व शुद्धता को ध्यान में रखते हुए। हापुड़ जिले में एक “पचांयत” सरसों का तेल” से नया STARTUP START हुआ है जहां शुद्धता व गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाता। हमारे यहां काली व पीली सरसो का शुद्ध तेल व खल मिलती है।
पचांयत सरसों तेल का एक ही लक्ष्य है घऱ-घर शुद्ध तेल पहुंचाना। अगर कोई शिकायत है तो फिर भी तेल वापस कर लिया जाएगा। हापुड़ शहर व छावनी के लिए फ्री होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है: +919958798748, +919891851429 पर Call करके आर्डर मंगवाए।