योग, भजन और ध्यान का समागम में शामिल हुए लोग
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आर्य समाज हापुड़ द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष योगोत्सव “योग संगम 2025” के चतुर्थ दिन बुधवार को प्रातः 5:00 बजे आध्यात्मिक उल्लास एवं उत्साह के साथ हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रख्यात भजनोपदेशिका श्रीमती ऋचा आर्य (आगरा) के भावपूर्ण भजनों के साथ हुई।
इसके पश्चात योगाचार्य पवन कुमार आर्य (आगरा) ने विविध योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान की विधियों का अभ्यास कराया।योगाचार्य ने मस्तिष्क की पाँच अवस्थाओं की व्याख्या की, जिनमें एकाग्रता और निरुद्ध अवस्था को सर्वश्रेष्ठ बताया।
सायंकालीन सत्र में योगाभ्यास के साथ नेत्रपाल आर्य के प्रेरणादायक भजनों की प्रस्तुति हुई। इस अवसर पर आर्य समाज हापुड़ के प्रधान पवन आर्य, संदीप आर्य (मंत्री),अमित शर्मा (कोषाध्यक्ष), सुरेंद्र गुप्ता,राकेश अग्रवाल, परीक्षित आर्य,सुरजीत सिंह, पुरोहित धर्मेंद्र शास्त्री, श्रीमती मंजू रानी, श्रीमती वीना आर्या (महिला प्रधाना), श्रीमती रीना गुप्ता, श्रीमती राज प्रभा आदि उपस्थित रहे।
पुराना लेडीज पर्स, लिपस्टिक, इयररिंग, टॉपस, नेलपेंट लाओ छूट के साथ नया खरीद कर ले जाओ: 7055526511
