बकरीद व दशहरा सकुशल संपन्न कराने हेतु पीस कमेटी की बैठक

0
34








बकरीद व दशहरा सकुशल संपन्न कराने हेतु पीस कमेटी की बैठक
हापुड, सीमन (ehapurnewscom):
हापुड जनपद में ज्येष्ठ गंगा दशहरा व बकरीद साम्प्रदायिक सौहार्द व सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस व प्रशासन ने सभी सम्भव व आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए है,जिसके तहत पीस कमेटी व धर्म गुरूओ के पुलिस व प्रशासन की वार्ता जारी है और नागरिको की ओर हर तरह से सहयोग का आश्वासन मिल रहा है।
आगामी त्योहार ईद व दशहरा को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु थाना प्रभारी बहादुरगढ़ व हाफिजपुर द्वारा धर्मगुरूओं एवं गणमान्य व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शनिवार को पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित कर सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखते हुए त्योहारों को आपसी सद्भाव, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गयी।बैठक में उपस्थित सभी धर्मों के लोगो ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।इस प्रकार की बैठक जनपद के अन्य थाना में भी आयोजित की जा रही है।पुलिस ने श्रद्धालुओ व मुस्लिम भाइयो को हर सुविधा व सहयोग उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here