धौलाना पुलिस ने वारंटी को पकड़ा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे तलाश अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी मेरठ के थाना कंकरखेडा के गांव खडौली का संजय है।आरोपी आर्म्स एक्ट के एक मुकददमे में तारीख पर अदालत में हाजिर न हो रहा था।
मात्र एक रुपए में लोन करा कर घर ले जाओ AC, फ्रिज, वाशिंग मशीन: 9536777474
