रद्दी से लदी ओवरलोड ई-रिक्शा को देख सभी चौंके, अभियान को लगाया पलीता

0
35








रद्दी से लदी ओवरलोड ई-रिक्शा को देख सभी चौंके, अभियान को लगाया पलीता

हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ के तहसील चौराहा से एक ओवरलोड ई-रिक्शा होकर गुजरा। ओवरलोड ई रिक्शा इस कदर लदा हुआ था कि उसने सभी को हैरत में डाल दिया। ई-रिक्शा की छत के साथ-साथ पीछे भी काफी ज्यादा माल टंगा हुआ था। रद्दी ले जा रही यह ई-रिक्शा हादसे का कारण बन सकती है। अधिकारियों द्वारा अभियान चलाने के बावजूद भी इस तरह की लापरवाही सामने आ रही है। ऐसे में लापरवाह ई-रिक्शा वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है जिससे हादसों को रोका जा सके। हापुड़ के तहसील चौराहा से जब यह ओवरलोड ई-रिक्शा गुजरी तो लोगों ने सवाल खड़े किए और मामले में ई-रिक्शा पर कार्रवाई की मांग की।

Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here