बस की छत पर सवारियां,दस हजार का चालान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड में रोजाना ट्रैफिक रूल के उल्लंघन के समाचार मिल रहे है। जनपद हापुड़ में बस चालक द्वारा बस की छत पर सवारी बैठाकर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसका यातायात पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त बस का दस हजार रुपये का चालान किया है।
हापुड़ पुलिस ने जनपद वासियों से अपील की है कि ऐसा कोई कृत्य ना करें जो विधि विरुद्ध हो वर्ना पुलिस कार्रवाई करेगी।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

