हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गजालपुर मंदिर के पास एक यात्री चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस फोर्स व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मृतक की पहचान नंदकिशोर पुत्र सुभाष निवासी रामपुर भूड़ थाना सिरौली जनपद बरेली के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला शुक्रवार का है जब 34 वर्षीय नंदकिशोर पद्मावत एक्सप्रेस में सवार होकर यात्रा कर रहा था जो कि चलती ट्रेन से गिर गया। मामले की जानकारी मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे तो देखा कि खम्भा संख्या 98/19 पर पटरी के बीच व्यक्ति का शव पड़ा था। मृतक की जेब से दिल्ली से मुरादाबाद का टिकट मिला है जिसकी पहचान नंद किशोर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point