शंकर गंज के जैन मन्दिर में वेदी स्थापना समारोह 4 दिसम्बर से
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): जैन समाज की एक बैठक आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पर समाज के अध्यक्ष अनिल जैन की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक मे आगामी 4,5,6 दिसम्बर को हापुड के गढ रोड पर शंकर गंज के जैन मंदिर मे वेदी स्थापना समारोह पर विस्तृत चर्चा हुई। जैन साध्वी सविता दीदी तथा माया दीदी तीनो दिन समारोह मे उपस्थित रहकर मार्गदर्शन करेगी। संगीत भजन गायक प्रदीप भैय्या मध्य प्रदेश से पधार रहे हैं।समारोह का शुभारंभ 4 दिसम्बर को प्रातःकाल 8 बजे से महिलाओ की घटयात्रा से होगा। महिलाये सिर पर कलश रखकर आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार से चलेगी, प्रतिमा को रथ मे विराजमान कर बैंड बाजे के साथ आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से कसेरठ बाजार, बाजार बजाजा, सर्राफा बाजार, चंडी रोड, पक्का बाग होकर गढ़ रोड के शंकर गंज मन्दिर ले जाया जायेगा। घट यात्रा की महिलाओ को एकत्र करने का दायित्व महिला जैन समाज की अध्यक्षा रेणुका जैन की टीम को सौपा गया। घटो की व्यवस्था का दायित्व कोषाध्यक्ष सुखमाल जैन को दिया गया।
बैंड बाजे की व्यवस्था का दायित्व मंत्री आकाश जैन को दिया गया। बैनर का दायित्व अर्चित जैन, कार्ड वितरण का दायित्व महामंत्री अशोक जैन तथा सुशील जैन, प्रचार प्रसार का दायित्व सुरेश चन्द जैन तथा तुषार जैन को दिया गया। विधान पाठ की व्यवस्था अनिल जैन क्राकरी वाले करेगे, सविता दीदी,माया दीदी, प्रदीप भैय्या की व्यवस्था हिमांशु जैन, अर्चित जैन करेगे। भोजन जलपान की व्यवस्था प्रमोद जैन, बिजेंद्र जैन (शकर गंज परिवार) के सौजन्य से की जायेगी।बैठक णमोकार महामंत्र के सामूहिक जाप से प्रारंभ हुई। तीन दिवसीय समारोह मे प्रतिदिन जैन साध्वी सविता दीदी, माया दीदी के प्रवचन होगे। जैन विधि विधान से वेदी स्थापना, विधान पाठ, पूजा पाठ के धार्मिक आयोजन सम्पन्न होगे। जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, उपाध्यक्ष नितिन जैन ने अधिक से अधिक सख्या मे धार्मिक आयोजनो मे भाग लेकर धर्म लाभ उठाने का आग्रह किया। बैठक मे राजीव जैन, अकुर जैन, संरक्षक प्रमोद जैन, मंत्री आकाश जैन, अर्चित जैन, सुरेश चन्द जैन, उपाध्यक्ष नितिन जैन, अनिल जैन क्राकरी वाले आदि उपस्थित थे।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457