नवजात शिशु को लेने नहीं पहुंचे माता-पिता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना पिलखुवा क्षेत्र के अंतर्गत 11 मार्च को मिले नवजात शिशु को लेने अभी तक उसके जैविक माता-पिता अथवा उनका कोई संबंधी लेने नहीं पहुंचा है। नवजात शिशु को प्राथमिक उपचार एवं तत्कालीन संरक्षण व्यवस्था हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ संवासित कराया गया है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी हापुड़ ने एक प्रेसनोट में बताया है कि अज्ञात नवजात शिशु को लेने के लिए उसके जैविक माता-पिता अथवा सगे संबंधी तत्काल न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित नहीं होते है तो 60 दिवस के उपरांत उक्त बालक को दत्क ग्रहण अधिनियम के अंतर्गत स्वतंत्र घोषित कर दिया जाएगा।
बता दें कि कोई महिला प्रसव के कुछ देर बाद ही उक्त बालक को पिलखुवा थाना क्षेत्र में फैंक गई थी।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838


