परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का उन्मुखीकरण
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024′ NAS एवं NAT के आयोजन की तैयारियों के क्रम में समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में एक बैठक 05 नवम्बर 2024 को अपरान्ह 03:00 एस एस वी इंटर कॉलेज हापुड़ में आयोजित की गई।
एस आर जी सोहन वीर सिंह द्वारा NAT परीक्षा पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें बताया गया कि कक्षा 1 से 3 तक 20 नवम्बर एवं 4 से 8 तक की परीक्षा 21 को आयोजित होगी जिसमें ओ एम आर शीट पर उत्तर दर्ज होंगे एवं शिक्षकों द्वारा उसी दिन परख एप से ओ एम आर शीट स्कैन की जाएंगी।
भारत शर्मा एस आर जी द्वारा NAS एग्जाम के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि कक्षा 3 व 6 में भाषा,गणित व ई वी एस का एग्जाम होगा जिसमें क्रमशः 45 एवं 51 प्रश्न आयेंगे जो 120 मिनट में करने होंगे साथ ही अतिरिक्त समय में छात्र,शिक्षक एवं विद्यालय प्रश्नावली भी भरनी होगी।यह परीक्षा 4 दिसंबर को आयोजित की जाएगी तथा पूर्व के NAS का डाटा भी सभी के सम्मुख रखते हुए साप्ताहिक आंकलन एवं उसके आधार पर उपचारात्मक शिक्षण के महत्व को बताते हुए,सत्र उपरांत प्रश्नोत्तर सत्र में प्रश्नों का समाधान भी किया। एस आर जी भारत शर्मा द्वारा ईको क्लब फॉर मिशन लाइफ पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
उक्त बैठक उप प्राचार्य डायट , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती रीतु तोमर,समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी,जिला समन्वयक, एस आर जी एवं ए आर पी उपस्थित रहे। बी एस ए ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए एस एस वी इंटर कॉलेज के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य का भी आभार व्यक्त किया।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point