Tuesday, March 18, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़शब-ए-बारात से पहले जलसे का आयोजन

शब-ए-बारात से पहले जलसे का आयोजन








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में स्थित मदरसा फैजुल कुरान मदरसे में हर साल की तरह इस बार भी जलसे का प्रोग्राम बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।शब-ए-बारात से पहले हर साल होता है। मेहमान हाफिज ने बच्चों का सम्मान किया। हापुड़ में स्थित कोटला सादात फूलगढ़ी में मदरसा इस्लामिया तालीमुल इस्लाम मदरसा फैजुल कुरान में जलसे का प्रोग्राम मुक्कमल हुआ। प्रोग्राम का संचालन मदरसे के ही हजरत मुफ्ती मौलाना मोहम्मद मुआज कासमी साहब ने की मदरसे के छात्रों ने बहुत ही खुशीसु अंदाज में नजम व नात पेश की। मदरसे के आसपास के क्षेत्र के सभी लोग मौजूद रहे। दारुल उलूम देवबंद से भी उस्ताद मुफ्ती अशरफ अब्बास हदीस दारुल उलूम देवबंद तशरीफ लाए। इसी बीच उन्होंने अपने बयान पेश किए और जिन छात्रों ने मदरसे में कुरान मुक्कमल किया उन छात्रों की दस्तरबंदी की। लगभग 6 छात्रों की दस्तरबंदी की गई जिन्होंने छात्रों को पुरस्कार भी दिया और सम्मान भी। मौजूद रहे लोग में उस्ताद मुफ्ती अशरफ अब्बास हदीस दारुल उलूम देवबंद, मुफ्ती फुजैल सहाब उस्ताद हदीस हापुड़ खादिमुल इस्लाम, मुफ्ती उस्मान सहाब कासमी महोतमीम खेरुल  मदारिस खिवाई, मौलाना कारी जियाउररहमान साहब महोतमीम मदरसा रहमानिया हापुड़, मौलाना कारी यूसुफ साहब इमाम जामा मस्जिद जोगीपुरा हापुड़ मदरसा फैसल कुरान के सभी जिम्मेदार लोग व महोतमीम भी मौजूद रहे। प्रोग्राम को समाप्त करते हुए आखिर में मौलाना नौशाद साहब ने आने वाले सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601




RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!