हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री खाटू श्याम सखा सेवा समिति द्वारा तृतीय फाल्गुन महोत्सव एक मार्च शनिवार को मेरठ रोड स्थित मंगल भवन हापुड में मनाया जा रहा है जिसमें प्रसादी और 56 भोग भी लगाया जाएगा। कार्यक्रम को देखते हुए तैयारी तेज हो गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है। गायक ऋतु पांडे जयपुर, सुबोध गोस्वामी गाज़ियाबाद, सिद्धांत राज मोदीनगर बाबा का गुणगान करेंगे।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़

