हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर एक कैंटर ने भैंसा बुग्गी में टक्कर मार दी जिससे गांव रझेठी निवासी खेमपाल गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.
मामला रविवार का है जब एनएच 9 पर एक कैंटर ने भैंसा बुग्गी में टक्कर मार दी. इस दौरान बुग्गी क्षतिग्रस्त हो गई और बुग्गी में बैठा खेमपाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे काफी चोटें आई हैं. राहगीरों की सहायता से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार जारी है. पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.