एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूल किट योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को टूल किट वितरण

0
228
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314


एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूल किट योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को टूल किट वितरण
हापुड,सूवि(ehapurnews.com):हापुड कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को सांसद एवं राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर के द्वारा एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत 200 टूल किट वितरण किए गए। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग ने मंत्री को अवगत कराया कि यह योजना माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा वर्ष 2018 में शुरू की गई थी। जनपद हापुड़ के विकासखंड धौलाना के पिलखुवा क्षेत्र के अंतर्गत हैंड ब्लॉक प्रिंट का कारोबार बहुत समय से चला आ रहा है परंतु वर्तमान में नई तकनीकों के द्वारा बेडशीट की छपाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दो करोड़ के प्रोजेक्ट पर 20 लाख तक का लाभ लाभार्थियों को दिया जाता है। अब तक 435 इकाइयों को हमारे द्वारा लाभान्वित किया जा चुका है। टूलकिट योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 2000 रूपए का मानदेय भी दिया जाता है। कार्यक्रम में बोलते हुए जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित जनों का स्वागत करती हूं । पिलखुवा स्थित दोनों इंडस्ट्रीज का मैंने अवलोकन किया है इस टूल किट योजना के अंतर्गत लाभार्थी सशक्त बनेंगे और अपने कारोबार को बढ़ाएंगे । कार्यक्रम में बोलते हुए माननीय सांसद व राज्यमंत्री ने सभी लाभार्थियों को टूल किट वितरण कर बधाई देते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण का बहुत बड़ा उदाहरण इस जनपद में दिखाई दे रहा है। ब्लॉक प्रिंटिंग का महत्व अलग है और गुणवत्ता पूर्ण है उन्होंने उपायुक्त उद्योग हापुड़ से कहा कि वे जनपद हापुड़ का एक ब्लॉग बनाएं और एक जनपद एक उत्पाद के उत्पादों का विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार करते हुए इस कार्य में प्रगति लाएं। इस अवसर पर मंत्री जी के कर कमलों द्वारा लाभार्थी श्रीमती आरती गर्ग, अनीता, अनीता पुत्री गंगा शरण, अंकित कुमार, श्रीमती अर्चना, श्रीमती दीपा शर्मा, श्रीमती गीता इत्यादि को टूल किट देकर लाभान्वित किया गया और जिलाधिकारी द्वारा मंत्री को एक जनपद एक उत्पाद का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह , सभी उप जिला अधिकारी गण सहित संबंधित अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here