हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विश्व पर्यावरण दिवस के शुभदिवस पर हाफिजपुर पौधशाला में वन विभाग, हापुड़ रेंज द्वारा वन विश्व पर्यावरण दिवस का कार्यक्रम किया गया जिसमें त्रिवेणी रोपण (बरगद, नीम, पीपल) एवं पिलखन, गुलमोहर आदि के 05 पौधों का रोपण किया गया जिसमें कविता माधरे, क्षेत्रीय मंत्री, मोहन सिंह, जिला मंत्री, संजीव सिरोही, जिला मंत्री, रिंकू सैनी जिला अध्यक्ष, तरूण चौधरी, मण्डल अध्यक्ष, दीपक गौड़, मण्डल अध्यक्ष, जीत सैनी, जिला मंत्री, सुनील सैनी, पूर्व सभासद, राजन अग्रवाल, सुरेन्द्र चचोई, राजीव शर्मा मण्डल अध्यक्ष आदि मौके पर उपस्थित रहे एवं पौधशाला का भ्रमण भी किया गया एवं पौधशाला की पौध एवं साफसफाई को देखकर उसकी प्रसंशा भी की गयी। उपरोक्त कार्यक्रम में आस पास के निवासीगण भी मौजूद रहे जिनको वृक्षों के महत्व के सम्बन्ध में विस्तार से समझाया गया एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु कहा गया एवं एक पेड़ माँ के नाम लगाने का प्रत्येक व्यक्ति से अनुरोध किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुकेशचन्द्र काण्डपाल, क्षेत्रीय वनाधिकारी, हापुड़ रेंज, हापुड़ एवं वन विभाग का समस्त स्टाफ सहित लगभग 105 व्यक्ति मौके पर उपस्थित रहा।

एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
