छठे नवरात्रे पर भक्तों ने की मां कात्यायनी की पूजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मंगलवार को मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना की। मां दुर्गा के छठे श्रृंगार स्वरुप का नाम कात्यायनी है। ब्रज क्षेत्र में कन्याएं मां कात्यायनी की पूजा भगवान श्री कृष्ण जैसा पति पाने की कामना को लेकर करती है। मां कात्यायनी की पूजा अर्चना कर परिवार में सुख समृद्धि तथा विश्व में शांति की मांग की।
मंगलवार को भोर होते ही श्रद्धालु महिलाओं, पुरुषों तथा बालक-बालिकाओं का सैलाब पूजन सामग्री के साथ नंगे पैर मंदिरों की ओर जाते हुए देखा गया। मां कात्यायनी की पूजा करने से व्यक्ति को काम, मोक्ष, धर्म और अर्थ इन चारों फलों की प्राप्ति हो जाती है
हापुड़ की सिद्धपीठ श्री चंडी मंदिर, मां पथवारी, श्री मंशा देवी मंदिर व मां दुर्गा मंदिर, मां शाकुम्भवरी देवी मंदिर, शीतला माता मंदिर श्रद्धालुओं ने पहुंच कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना करके मां से आशीर्वाद मांगा और परिवार में सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर हापुड़ के मंदिरों को विशेष रोशनी व फूलों से सजाया गया।
नगर पालिका हापुड़ ने मंदिरों के निकट तथा आस-पास के क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चला कर सड़कों पर चूना आदि डाला गया तथा पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु विशेष इंतजाम किए तथा मंदिरों पर महिला पुलिस तैनात की गई।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

