सांसद के निर्देश पर बाल्मीकि मंदिर के सामने से हटेगी दीवार
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड के रेलवे स्टेशन पर बाल्मीकि मंदिर के सामने रेलवे द्वारा लगाई गई दीवार अब सांसद के निर्देश पर हटाई जाएगी।रेलवे अधिकारियों ने दीवार हटाने पर सहमति दी है। रेलवे स्टेशन के बाहर बाल्मीकि मंदिर के सामने बनाई गई दीवार सांसद अरूण गोविल के निर्देश पर हटाई जाएगी। शुक्रवार को रेलवे की टीम ने मौके पर पहुंचकर दीवार हटाने पर अपनी सहमति बना दी।
शुक्रवार को सांसद अरूण गोविल के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, अशोक बबली, पंकज मंडोडिया, दीपक चंद्रा रेलवे स्टेशन के बाल्मीकि मंदिर पर पहुंचे। जहां पर मुरादाबाद मंडल से आए इंजीनियर विपन ढींगरा,आईओडब्लू वीके त्यागी के साथ मौजूद थे। जनप्रतिनिधियों ने रेलवे अधिकारियों को बताया कि हापुड़ जंक्शन के बाहर ही प्राचीन बाल्मीकि मंदिर स्थापित है। जिसमें बाल्मीकि समाज के लोग पूजा-अर्चना करने का काम करते हैं। साथ ही बाल्मीकि जयंती के अवसर पर यहां से शोभायात्रा भी निकाली जाती है। जागरण का आयोजन होता है। रेलवे द्वारा कराए जा रहे जीर्णोद्धार कार्य के चलते अधिकारियों ने मंदिर के सामने ही दीवार कराकर वहां स्थल को पार्किंग के लिए बना दिया। इस बात की जानकारी बाल्मीकि समाज के लोगों को हुई तो उनमें रोष व्याप्त हो गया।बाल्मीकि समाज के पंकज मंडोडिया ने पिछले दिनों इस बात की शिकायत मेरठ-हापुड़ लोकसभा सांसद अरूण गोविल से की। सांसद ने मुरादाबाद मंडल के रेलवे अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर मौका-मुआयना करने का निर्देश दिया था। निर्णय लिया गया कि मंदिर के सामने जो दीवार बनी हुई हैं, उसे तोड़ा जाएगा। ताकि मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी ना उठानी पड़े। मंदिर के बाहर एक 15 फुट का गेट लगाया जाएगा, सौंदर्यकरण आदि कार्य भी कराया जाएगा। इस अवसर पर अधिकारियों ने मौके ही नपाई भी कराई और जल्द ही दीवार तोड़कर रास्ता देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मोनू कांत बाल्मीकि, पूर्व सभासद रविंद्र जैनवाल, योगेश, सांवत, कुलदीप भारती, मोहित, शगुन आदि मौजूद रहे।
पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा