वैलनेस अस्पताल की लापरवाही प्रारभिक जांच में सामने आई

0
240








वैलनेस अस्पताल की लापरवाही प्रारभिक जांच में सामने आई

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित वैलनेस अस्पताल लापरवाही प्रारभिक जांच में सामने आई है। हालांकि अस्पताल का ऑपरेशन थिएटर, लेबर रूम और वार्ड सील होने के बाद उसका लाइसेंस भी निलंबित किया जा चुका है। वहीं एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमे मरीजों को पीछे के दरवाजे से अस्पताल में घुसाया जा रहा था।


ज्ञात हो कि मामला 24 अक्टूबर का है जब सिखेड़ा मुरादाबाद गांव के रहने वाले जुल्फिकार की पत्नी गुड़िया को प्रसव पीड़ा हुई। परिजन महिला को हापुड़ कोतवाली के सामने स्थित वेलनेस अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर अनस और डॉक्टर प्रियंका ने सामान्य प्रसव की बात कही जहां महिला के प्रसव के बाद उसका रक्तस्राव नहीं रुका। इसके बाद परिजनों को खून लाने के लिए अन्य अस्पताल भेज दिया। इसी बीच अस्पताल ने परिजनों को बताए बिना ही महिला की बच्चेदानी निकाल दी जिसके बाद उसकी हालत और ज्यादा बिगड़ गई। अस्पताल स्टाफ ने सास बानो से कागजातों पर हस्ताक्षर करा लिए और मरीज को मेरठ के लिए रेफर कर दिया। जब परिजन खून लेकर वापस पहुंचे तो उन्हें असलियत का पता चला जिसके बाद गुड़िया की हालत बिगड़ती चली गई। उसे अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here