हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यदि आप दमदार ई-रिक्शा खरीदने की सोच रहे हैं तो ऐसे में हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित ओलिव इलेक्ट्रिक एंटरप्राइजेज आपके लिए लेकर आए हैं दमदार ई-रिक्शा वह भी वाजिब दामों पर जहां आप मात्र 35 हजार रुपए की डाउन पेमेंट के साथ ई-रिक्शा को अपने घर ले जा सकते हैं जिसके साथ आपको मिल रहा है एलईडी, आरओ, मिक्सर ग्राइंडर या वाशिंग मशीन में से एक निश्चित उपहार तो देर ना करें अभी संपर्क करें: 7906867483.
ओलिव इलेक्ट्रिक इंटरप्राइजेज के संचालक सलीम रजा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन के अवसर पर वह अपने ग्राहकों के लिए एक खास उपहार लेकर आए हैं जिन्होंने बताया कि ओमेगा अब सुपर डीलक्स के बाद ओमेगा सुपर ग्रैंड डीलक्स लेकर आया है जहां ग्राहकों को कंप्लीट एसेसरीज, एलॉय व्हील्स के साथ ई-रिक्शा दी जा रही है। ई-रिक्शा की रूफ पर लगी ट्राई कलर लाइट ई-रिक्शा की शोभा को बढ़ा रही है। उनका दावा है कि आप मात्र 35 हजार रुपए की डाउन पेमेंट के साथ सबसे कम ब्याज दर पर ई-रिक्शा अपने घर ले जा सकते हैं।
सलीम रज़ा ने बताया कि ओमेगा के दमदार और आकर्षक की ई-रिक्शा खूब मांग में है। फाइल चार्ज के साथ आप पैसेंजर और लोडर में बेस मॉडल से लेकर टॉप मॉडल तक की खरीद पर आपको निश्चित ही एक उपहार तो दिया जा रहा है। इसी के साथ चालक का 15 लाख रुपए तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी कराया जा रहा है। इतना सब कुछ शायद ही आपको कहीं और मिलेगा।
सलीम रज़ा ने बताया कि यदि किसी की ई-रिक्शा आज भी बिना नंबर प्लेट के दौड़ रही है तो वह उसे एक्सचेंज करा कर रजिस्टर्ड ई-रिक्शा ले सकता है।
तो देर ना करें अभी पहुंचे हापुड़ की ग्रीन वैली के बराबर में स्थित ओलिव इलेक्ट्रिक एंटरप्राइजेज जहां आपको कंप्लीट एसेसरीज, एलॉय व्हील, ट्राईकलर लाइट, निश्चित उपहार, 15 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस के साथ सबसे कम ब्याज दर पर ई-रिक्शा दी जा रही है।
ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483