ब्रज धरोहर के दर्शन कर धन्य हुए हापुड़ के भक्तजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की धार्मिक संस्थाओं में से एक श्री राधा गोविंद सेवा समिति हापुड़ की अगुवाई में हापुड़ नगर व आस-पास के सैकड़ों श्रद्धालुओं का एक दल दो दिवसीय ब्रज यात्रा पर गया। यह दल दो बसों में सवार होकर ब्रज धाम पहुंचा। हापुड़ के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने वृंदावन के प्रमुख मंदिरों, गोवर्धन में परिक्रमा, बरसाना में श्री राधारानी के दर्शन करने के अलावा ब्रज में श्री राधाकृष्ण की लीला स्थलियों व ब्रज धरोहर के दर्शन कर स्वयं आनंदित महसूस किया और ब्रजरज में लौट कर ठाकुर जी व श्री राधारानी से परिवार में सुख-स्मृद्धि तथा सभी पर सदैव कृपा बरसाए रखने की कामना की।
हापुड़ के श्रद्धालु नंदगांव के श्री आसेश्वर, महादेव मंदिर भी गए, जहां भगवान भोलेनाथ, श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिए आस लगा कर बैठ गए थे। भक्तों ने भगवान भोले नाथ का जल व गन्ने के रस से अभिषेक किया और बाबा श्री नित्यानंद दास की समाधि व आसेश्वर कुंड के दर्शन किए और आसेश्वर महादेव की स्थापना की कथा को सुना। हापुड़ के श्रद्धालु आसेश्वर महादेव के दर्शन कर धन्य हो गए।
हापुड़ के ब्रजभक्त नंदगांव के टेर कदम्ब भी गए और मंदिर के स्वामी से टेर कदम्ब की कथा को सुना। टेर कदम्ब वह स्थान है, जहां भगवान श्री कृष्ण गायों के चराने व वापिस घर बुलाने के लिए कदम्ब के पेड़ पर बंसी बजाते थे। भक्तों ने श्रील रुप गोस्वामी की भजन कुटी के भी दर्शन किए। मंदिर के स्वामी ने हापुड़ के ब्रज भक्तों को बड़े ही आदर और सम्मान के साथ खीर का प्रसाद वितरित किया।
हापुड़ के भक्तजन श्री राधारानी की जन्मस्थली गांव रावल भी गए, जहां सभी भक्तों ने श्री राधारानी के बालस्वरुप, कमल सरोवर के दर्शन किए, साथ ही उस वृक्ष के भी दर्शन किए जिसका एक भाग काला तथा दूसरा सफेद है। श्रद्धालुजन ब्रज धरोहरों के दर्शन कर लौट आए।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700