हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गांव में विकास कार्य के लिए 15वें और 5वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि को खर्च नहीं करने पर दो एडीओ व चार ग्राम सचिवों को नोटिस जारी किया गया है। तीन दिन में जवाब मांगा गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी शिव बिहारी शुक्ला ने बताया कि 15वें और पांचवें वित्त की धनराशि खर्च नहीं किए जाने पर चार ग्राम पंचायत सचिव और दो एडीओ को नोटिस जारी किया गया है।
सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित वित्त आयोग की धनराशि से ही जिले की रैंक बनती है। गांव में विकास कार्य भी इसी धनराशि से होते हैं लेकिन एडीओ और ग्राम पंचायत सचिव इन कार्यों में लापरवाही बरत रहे हैं। हाल ही में 15वें और 5वें वित्त की धनराशि भी खर्च होती नहीं पाई गई।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने नगली कन्नोर के ग्राम पंचायत सचिव शैलेश गौड़, पारपा ग्राम पंचायत सचिव विनोद त्यागी, फतेहपुर ग्राम पंचायत सचिव जितेंद्र पाल, गंदू नगला ग्राम पंचायत सचिव विश्वजीत सिंह, एडीओ धौलाना संजय कुमार, एडीओ सिंभावली शिवम पांडे को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
DA POLO से खरीदें जेंट्स कलेक्शन || 70% तक छूट: 7836889091
