मंडी परिसर के बाहर फूल बेचने पर नहीं देना होगा कोई शुल्क
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मुख्यमंत्री ने प्रदेश में फूल की खेती से जुड़े किसानों और छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। अब सभी प्रकार के फूलों को विनिर्दिष्ट कृषि उत्पाद की श्रेणी से हटाकर गैर-विनिर्दिष्ट श्रेणी में रखने का फैसला लिया गया है। ऐसे में किसानों व व्यापारियों को फूलों की बिक्री मंडी के बाहर करने पर किसी भी प्रकार का मंडी शुल्क नहीं लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के संचालक मंडल की 171वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि मंडी के आसपास फूल बेचने पर कोई शुल्क न लिया जाए। इससे फूल की खेती करने वाले किसानों में उत्साह बढ़ेगा। मालूम हो कि अभी तक बिक्री का एक फीसदी मंडी शुल्क और आधा फीसदी यूजर चार्ज लिया जाता था। इससे मंडी को हर साल करीब 25 से 30 लाख की आय होती थी। अब मंडी के बाहर यह शुल्क पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है, जबकि मंडी परिसर के अंदर बेचने पर मात्र एक फीसदी शुल्क लिया जाएगा।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
